प्रबुद्धजन संगोष्ठी में बताया सेवा संगम का महत्व
हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। सेवा है यज्ञकुण्ड समिधा सम हम जलें, यह बात हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम के कोर कमेटी के सदस्यों की शनिवार को आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठीा में उभर कर आई। वक्ताओं ने कहा कि यह सेवा संगम महज एक मेला या संगम नहीं है, अपितु इसके पीछे मानवमात्र की सेवा का भाव निहित है।
हिन्दू समाज की कई ऐसी संस्थाएं और समर्पित लोग हैं जो समाज में ठेठ नीचे तक जाकर सेवाकार्य कर रहे हैं। उनके छोटे-छोटे प्रयासों से कई बड़े-बड़े बदलाव आ रहे हैं, लेकिन वे संस्थाएं और समर्पित लोग कई बार मुख्यधारा में खुद को प्रस्तुत नहीं कर पाते। इस कारण कभी-कभी उन तक सेवा के और हाथ नहीं पहुंच पाते हैं, और कई लोग ऐसे समर्पित लोगों को ढूंढ नहीं पाते।
10 से 13 नवम्बर तक बीएन विष्वविद्यालय के मैदान में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016 के उद्देष्य और महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के अभियान के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स आदि प्रबुद्धजनों के बीच परिचर्चाओं का चरण षुरू हो चुका है। संगम के प्रचार संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि शनिवार को ऑटोमाबाइल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ परिचर्चा में संगम के कोषाध्यक्ष सीए महावीर चपलोत ने संगम के महत्व को विस्तार से समझाया। परिचर्चा में मेवाड़ यूएम के भागीदार भूपेन्द्रसिंह कालरा, गौतम बिजनस क्लब के संयोजक शरद आचार्य, उदयपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सूरजमल मोगरा आदि शामिल थे। इस मौके पर कोर कमेटी के सचिव हेमेन्द्र श्रीमाली, सह सचिव अजय गर्ग भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व कोर कमेटी सदस्यों ने कलड़वास ओद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों से सम्पर्क किया और उन्हें संगम में आने का न्योता दिया। साथ ही संगम में सहभागिता की भी अपील की। टेक्नो एनजेआर के निदेशक आरएस व्यास, कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष केके शर्मा, रोटरी मेवाड़ के महासचिव मनीष गन्ना, रोसावा समूह के एमडी चंद्रप्रकाश शर्मा, चिराग इंडस्ट्री के एमडी दीपक पांडे, सिग्नेचर केश्यू के जीएम सुनील यादव, आरसीएम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वैष्ण व, मोल्ड मेकर्स के जीएम पुनीत श्रोत्रिय आदि ने फतहसागर पर होने वाले वंदेमातरम् कार्यक्रम और सेवा संगम में पूर्ण सहयोग की बात कही।