वाईल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसायटी के पदम सिह राठौड मे बताया कि बागदडा के पास आबादी में एक खेत मे विशालकाय अजगर के होने से वहा की सुचना पर वे अपनी सोसायटी के अरविंदसिंह और नवीन के साथ मौके पर पहुचे साथ ही वन विभाग के गोपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे वहा जाकर देखा तो खेत के अंदर झाडियों में विशालकाय अजगर बैठा था।
पदमसिंह राठौड़ ने मौके का जायजा लेकर रेस्कयु ऑपरेशन शुरु किया और कुछ ही देर मे अपने साथियो की मदद से अजगर को पकड लिया जिसको बाद मे वनकर्मियो की मौजुदगी में बागदड़ा नेचर पार्क में छोड़ दिया गया।
पदमसिंह राठौड़ ने बताया कि ये इंडियन रॉक पायथन है और शिकार की तलाश में आबादी में आ गया होगा अगर आपके आसपास कोई वन्यजीव मुसीबत में दिखे या घरो मे आ जाये तो आप तुरन्त वन विभाग या हेल्पलाईन पर संपर्क कर सकते हैं।