सवीना जैन मन्दिर से चोरी हुई थी प्राचीन मूर्तियां
उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में सवीना स्थित जैन मंदिर से गत 25 अक्टूबर को 500 वर्ष पुरानी चोरी हुई मूर्तियों के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार मूर्तियां बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रय प्रसाद गोयल ने बताया कि गत 25 अक्टूरबर को प्रार्थी देवीलाल जैन (65) ने रिपोर्ट दी की शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के पुजारी देवीलाल शर्मा का अलसुबह फोन आया कि जैन मन्दिर में चोरी हो गई है। मन्दिर में जाकर देखा तो चोर छत वाले रास्ते की जाली तोड़कर अन्दर आए और मंदिर में लकड़ी के दरवाजे का नकुचा तोड़कर निज मन्दिर का दरवाजा भी तोड़ दिया। वहां से मूर्तियां चौबीसी भगवान की मूर्ति 500 वर्ष पुरानी अष्टधातु, नंदीश्वर भगवान की अष्टधातु की मूर्ति, दो पदमावतीजी अष्टधातु की मूर्ति, पार्श्वनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति, वासुपूज्य भगवान की अष्टधातु की मूर्ति, नेमीनाथ भगवान की मूर्ति इसके अतिरिक्त भगवान के उपर के चांदी के तीन छत्र वजनी डेढ़ किलो की चोर चुरा ले गए। साथ ही दान पात्र तोड़कर कुछ नकदी भी चुरा ले गए। मूर्तियां सभी पुरानी होकर अष्टधातु से निर्मित हैं।
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, डिप्टीत भगवतसिंह हिंगड़ निर्देशन में हिरणमगरी थानाधिकारी संजीव स्वामी के नेतृत्व में टीम ने पूर्व में चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की। इस दौरान करण उर्फ कन्हैया पिता चतरा मीणा निवासी पाल सैपुर सराडा, प्रेम लाल पिता कोदरा मीणा निवासी पाल सैपुर फला थाना सराडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी 4 बहुमूल्य मूर्तियां बरामद की। मूर्तियां करीब 500 वर्ष पुरानी हो प्राचीन ऐतिहासिक महत्व की है। साथ ही अष्टधातु की बनी हुई है। बरामद मूर्तियां चौबीसी भगवान की एक मूर्ति, दो पदमावतीजी की मूर्तियां व एक मूर्ति नेमीनाथ भगवान की अभियुक्तों से बरामद की गई।
उक्त अभियुक्तो द्वारा घटना के दो दिन पूर्व मन्दिर की रैकी की गई तथा रैकी के दौरान मन्दिर में पुरानी मूर्तियों के संबंध मे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर रात्रि में उक्त वारदात को अंजाम दिया गया।