उदयपुर। सनातन धर्म के मार्ग प्रदर्शक जगत् गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती गोवर्धन पीठ (पुरी) 13 से 15 नवम्बोर तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे।
इसमें सनातन धर्म समिति के प्रमुख पदाधिकारी भगवान मेनारिया, दिनेश माली, लालसिंह झाला, मथुरेश नागदा, प्रो. विमल शर्मा, लक्ष्मीण पुरी गोस्वामी, महर्षि सारस्वत व प्रमुख समाजों के अध्यक्ष उपस्थित थे। वार्ता को सम्बोधित करते हुये माली ने बताया कि जगतगुरु के कार्यक्रम 13 तारीख को ट्रेन से आगमन पर मेवाड़ी परम्परा से स्वागत, व 100 गाडि़यों मोटरसाइकिलों द्वारा जुलूस रुप में निवास तक जाने से प्रारम्भ होगा।
नारायण पादुका पूजन, धर्म सन्घोष्ठी को लेकर सनातन धर्मावलम्बियो मे बहुत उत्साह है। लालसिंह झाला ने बताया कि मेवाड कि पावन धरा पर सम्भवतह् यह प्रथम अवसर होगा कि शन्कराचार्य जी द्वारा धर्म सभा का आयोजान होगा। भगवान मेनारिया ने कहा कि हर धर्मावलम्बीव को सेवा का पूर्ण अवसर दिया जाएगा। प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालयों के छात्रों, प्राध्यापकों व ज्योतिषों को वेदिक गणित पर जगतगुरु के उद्बोधन का विशेष लाभ होगा। मथुरेश ने बताया कि आसपास के गांवों से धर्मावलम्बी दर्शन लाभ लेने आएंगे। सभी समाज अध्यक्षों ने पूरे सहयोग का आशवासन दोहराया।