शहर की 7 महिलाएं होगी सम्मानित
उदयपुर। एश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान द्वारा आगामी 18 व 19 नवम्बर को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित एश्वर्या कॉलेज परिसर में भारत में कामकाजी महिलाओं के बारें में ग्रोथ की स्थायित्वता विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
संस्थान की संस्थापिका डॉ. सीमासिंह ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में महिलाओं से संबंधित विषयों आर्थिक विकास में स्वयं सहायता समूह व स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका, करियर अपोर्च्युनिटीज़,मुद्दे एवं चुनौतियां, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र, रज्ञॅल मॉडल एवं एन्टरप्रिन्योरशीप, विज्ञान,तकनीक एवं शोध, शिक्षा एवं खेल, महिलाओं में प्रतिभा,कामकाजी जीवन में समानता, कामकाजी स्थल पर जेन्डर बेस एटीट्यूड, फिजियों-सोश्यल वेलबिंग,जेन्डर बजटिंग, कन्फ्रन्टिंग क्राइम एवं वॉयलैंस, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के लिए सरकारी योजनाएं व राजनीति आदि विषयों पर पूणे, चैन्नई सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले विषय विशेषज्ञ वक्ता के रूप मंे भाग ले कर अपने अनुभव साझा करेंगे।
कॉन्फ्रेन्स सचिव डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि इस सेमिनार में अब तक 100 से अधिक प्रतिभागियों एवं 65 से अधिक शोध पत्रों के के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। 18 नवम्बर को प्रातः साढ़े दस बजे उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसकी मुख्य वक्ता हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर हेड नीलिमा खेतान होगी। इसके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा महिलाओं संबंधित विभिनन विषयांे पर तैयार किये गये पोस्टरों का प्रजेन्टेशन होगा। इसी दिन तीन तकनीकी सत्र भी आयोजित किये जाऐंगे। शनिवार को दो तकनीकी सत्र होंगे। इसके अलावा बढ़ता राष्ट्र एवं कामकाजी महिलाओं विषय पर पेनल डिस्कशन होगा। संाय साढ़े चार बजे समापन समारोह आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में श्रीमती निरूपमासिंह की स्मृति में शिक्षाजगत के अकादमिक क्षेत्र में सरकारी तंत्र के एआईसीटीई,यूजीसी व एनसीटीई जैसीे एपू्रव्ड संस्थाओं के मापदण्डों पर खरा उतर कर शैक्षिक क्षेत्र में कार्य करने वाली न 40 वर्ष से कम उम्र की 7 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।