मेवाड़ी परम्परा से होगा स्वागत
उदयपुर। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के 13 से 15 नवम्बर तक उदयपुर में विभिन्न विराट आयोजन निर्धारित किए गए हैं। इनकी व्यापक तैयारियां अन्तिम चरण में है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 13 नवम्बर को प्रातः 7 बजे मेवाड़ एक्सप्रेस से सिटी स्टेशन उदयपुर पहुंचेंगे, जहां मेवाड़ी परम्परा से सर्व समाज द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। वहां से काफिले के साथ शोभायात्रा के रूप में सेक्टर 9 स्थित सामुदायिक भवन के पास अस्थायी आवास पर रूकेंगे। वे 13 नवंबर को प्रातः 11 से 1 बजे तक धर्म संगोष्ठी का आयोजन होगा व सांय 4 बजे सीटीएआई में वैज्ञानिक संगोष्ठी होगी। 14 नवम्बर को प्रातः निवास स्थान पर ही वैज्ञानिक संगोष्ठी के साथ दोपहर पश्चात 3 बजे भव्य शोभायात्रा द्वारा सवीना होते हुए सेवाश्रम चौराहे, फतह स्कूल में धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां सांय 4 बजे से 5 बजे तक पादुका पूजन एवं सायं 5 बजे धर्म सभा को संबोधित करेंगे।
अगले दिन 15 नवम्बर को प्रातः 11 से 1 बजे तक धर्म संगोष्ठी होगी, जिसमें पुरी शंकराचार्य 15 नवम्बर को प्रातः 10 धर्म संगोष्ठी सेक्टर 9 स्थित सामुदायिक भवन के पास अस्थायी निवास पर होगी एवं शाम 5 बजे वैदिक संस्कृति एवं साहित्य, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, विज्ञान एवं तकनीकि सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया एवं प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट सहित समस्त पार्षदगण मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति के कैलाश राजपुरोहित ने बताया कि आयोजन कमेटी में समस्त समाजों के अध्यक्षों के साथ, श्याम भक्त मित्र मण्डल ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहेगा।