रंगों से दिया नारीत्व का संदेश, 300 नन्हें प्रतिभागीयों ने लिया हिस्सा
उदयपुर। नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामैटिक एंड परफ़ोरमिंग आर्ट्स एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव अल्फ़ाज़-2016 के अंतर्गत अरवाना मॉल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें लगभग 300 नन्हें कलाकारों ने बेटी बचाओ, दहेज के खिलाफ आवाज, समानता का अधिकार और औरतों का समाज मे स्थान और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को केंद्र मे रख कर अपनी कला के जादू बिखेरे।
चित्रकला प्रतियोगिता मे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश बच्चो को कला क्षेत्र मे आगे लाना और नारी जीवन के पहलुओं की जानकारी देना था। इस प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि एवं निर्णायक प्रो. मीना बया एवं प्रो. मनोहर श्रीमाली थे। इस कार्यकर्म मे विशेष अथिती कनीज़ फातिमा रही। इस प्रतियोगिता के विजेता कनिष्ठ वर्ग में मनस्वी खमेसरा, हर्षिता तलरेजा प्रथम रहे। प्रथम उपविजेता राशि मीणा, द्वितीय उपविजेता हुकुम राज, तनिश बजाज रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम ऋतुराज माली, प्रार्थना नीमा, प्रथम उपविजेता श्रुति व्यास, सुमित जाँगिड़, तृतीय उपविजेता सेजल उषानिया रहे।