उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन की और से आज बड़गाव पंचायत समिति एक विद्यालय में सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को स्वेटर एवं जूते वितरित किये गये, वहीं आशाधाम आश्रम में निवासरत लोगों को कम्बल प्रदान किये गये।
प्रचार-प्रसार सचिव दीपक चेचाणी ने बताया कि सगंठन के अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल एवम सचिव प्रदीप कचौरिया के नेतृत्व में संगठन के अनेक युवा सदस्यों ने आज बड़गाव पंचायत समिति के धार गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत निर्धन 220 बालक व बालिकाओं को स्वेटर एवम जूते वितरीत किये गये। तत्पश्चात सभी बच्चों को सगंठन की ओर से अल्पाहार और भोजन करवाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सगठन की और से रामपुर चोरहा के नजदीक आशा धाम आश्रम में कम्बल प्रदान किये गये। इस अवसर पर संगठन के अनेक सदस्य एवं महिलाएं मौजूद थी। उन्होंने बताया कि विद्यालय एवम आश्रम की ओर से संगठन को प्रोत्साहन पत्र देकर संगठन के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।