उदयपुर। अन्तरराष्ट्रीय सामाजिक संस्थान जैन जागृति सेन्टर द्वारा शुभ केसर गार्डन में दीपावली मिलन समारोह संस्कृति एवं श्रृंगार थीम पर संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम में मेवाड़ी संस्कृति एवं पारम्परिक श्रृंगार पर नृत्य, गीत, डांडिया, कव्वाली आदि ऋतु मारू, अनीता भाणावत, रैनप्रकाश-निर्मला जैन, विजय लक्ष्मी गलुण्डिया, सोनल सिंघवी, मंजू फत्तावत एवं राकेश चपलोत ने प्रस्तुत किए। दीपोत्सव हाउजी में भावना शाह, मीना चोरडिया तथा कल्पना बोहरा विजेता रही। समारोह में आयोजित प्रतिस्पर्धा में बेस्ट ड्रेसप मेल रेनप्रकाश जैन, बेस्ट ड्रेसअप फिमेल राजेश्वरी जैन, बेस्ट ड्रेसप कपल विश्वजीत-ममता जैन, बेस्ट ड्रेसप मास्टर अर्थव जैन एवं बेस्ट ड्रेसप बेबी परिधि कोठारी रही। आयोजन में कवि राव अजात शत्रु, डाडम चंद डाडम, हार्दिक हिन्दुस्तानी तथा कानू पण्डित ने हास्य काव्यपाठ कर दर्शकों को गुदगुदाया। शुभारम्भ जिगिशा एवं जिनीशा की गणपति वन्दना से, स्वागत सेन्टर अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा द्वारा तथा आभार महामंत्री सुधीर चित्तौडा ने ज्ञापित किया। संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया। अंत में आकर्षक 51 लैन्टर्न जलाकर आसमान में दीपावली का माहौल हो गया।