उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल की ओर से 11 से 13 नवम्बर तक तीन दिवसीय ओपन क्रिकेट एवं बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पीएमसीएच के प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा ने बताया कि इस क्रिकेट एवं बॉलीवॉल प्रतियोगिता में कॉलेज स्टॉफ की टीम के साथ साथ आठ टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट एवं बॉलीवॉल का फाइनल मुकाबला एमबीबीएस थर्ड ईयर और एमबीबीएस सैकण्ड ईयर की टीमों के बीच हुआ। दोनों मुकाबलों में एमबीबीएस सैकड ईयर की टीम विजयी रही। क्रिकेट के फाइनल मैच में एमबीबीएस थर्ड ईयर के अमन भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अमन को मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ दी सीरिज के खिताब से भी नवाजा गया। तीन मैचों में 9 विकेट लेने वाले तुषार टांक को श्रेष्ठ बॉलर का पुरस्कार दिया गया तो वही दूसरी ओर वॉलीबॉल में दमदार प्रदर्शन के लिए हर्ष ठाकुर को श्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर फोरेन्सिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देशमुख एवं शारीरिक निदेशक संतोष कुमार वसीटा ने सभी खिलाडियों के लिए बधाई दी।