उदयपुर। ब्लड डोनेशन हेल्पलाईन द्वारा बीएन कॉलेज परिसर में आयोजित हिन्दू अध्यात्म सेवा संगम-2016 मेले में अपनी गतिविधियों से जनता को अवगत कराने हेतु स्टॉल लगाई गयी। मेलार्थियों को स्टॉल पर रक्तदान से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया तथा मेले में आये करीब 1000 स्कूली विद्यार्थियों एवं युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
संस्था एवं कार्यक्रम समन्वयक आरसी मेहता ने बताया कि मेले में 200 युवाओं ने संकल्प पत्र भर कर रक्तदान करने का संकल्प लिया। हेल्पलाईन के माध्यम से जरूरतमंद रोगियो को निशुल्क रक्त की व्यवस्था की जाती हे। हेल्पलाईन संस्था वर्ष 2012 से नियमित सेवाएं प्रदान कर रही है। इसके अलावा समय समय पर हेल्पलाईन के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते रहे हे तथा रक्तदाताओ को संकल्प पत्र के जरिये जोड़ा जाता है। अब तक इस हेल्पलाईन के जरिये करीब 1000 सदस्य जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हेल्पलाईन अपनी वेबसाइट एवं मोबाइल एप्प लांच करेंगी।
मेहता ने बताया कि स्टॉल पर गणमान्य अतिथियो एवं जैन सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारियों ने भी अवलोकन कर संसथान की गतिविधियों अवगत हुए। इस अवसर पर ग्रुप के जॉन कॉर्डिनेटर मोहन बोहरा, समता युवा संस्थान के डॉ सुभाष कोठारी, कमल कोठारी, राकेश नंदावत, नितिन सेठ, मनोज मेहता, हेमंत ओस्तवाल, नीरज सिंघवी, राजेंद्र मेहता एव गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।