उदयपुर। जिले में मादक पदार्थ व अवैध शराब की धरपकड के चलाये गये अभियान के अर्न्तगत अति. जिला पुलिस अधीक्षक बीजाराम एवं ओमकुमार वृताधिकारी के निर्देशन में जितेन्द्रसिंह थानाधिकारी थाना टीडी द्वारा थाने के जाप्ते के साथ गत रात्रि में हाइवे पर शराब से भरी जा रही ट्रक को पकड़ा। इसमें अंग्रेजी शराब पाई गई।
मुखबिर की सूचना मिली कि उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जाने वाली रोड पर टीडी से आगे निकल गई है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी होने की पूरी आशंका है। इस पर थाने के जाप्ते द्वारा सरकारी जीप से अहमदाबाद रोड पर पीछा किया तो पडुणा टोल नाके से थोडा आगे ट्रक को रूकवाने की कोशिश की गई तो ट्रक को चालक भगाकर ले गया व थोडी आगे जाकर साइड में ट्रक खडी कर चालक व अन्य बैठा हुआ व्यक्ति अन्धेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस जाप्ता द्वारा पकडने के लिए पीछा किया तो अन्धेरा होने से हाथ नही आये। ट्रक को सन्धीग्ध हालात में होने से चैक किया तो अन्दर सफेद प्लास्टीक के कट्टे जिनमें पाउडर भरा हुआ पाया गया जिनकोहटाकर देखा तो अन्दर अंग्रेजी शराब भरी हुई 6612 बोतल (551 कर्टन) ओल्ड मोंक रम पायी गई। जो गाजीयाबाद की निर्मीत हो दिल्ली के विक्रय करना अंकित है। शराब मय ट्रक के जप्त किया गया। वृताधिकारी गिर्वा ओमकुमार के निर्देशन में अग्रिम कार्यवाही की गई। प्रथम दृष्टया शराब की बोतल पर लगे ढक्कन व लेबल को देखने से नकली होने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर मुलजिमान की तलाश व अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।