उदयपुर। अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महात्मा महासभा संसथान के वरिष्ठ सदस्य ओपी महात्मा एवं परिवार द्वारा नागोरिया भैरूजी सावा में 5 लाख की लागत से बनाये जाने वाले भैरवद्वार का जहां भूमि पूजन सम्पन्न हुआ, वहीं आशीर्वाद भवन का लोकार्पण किया गया।
संस्थान के सदस्य बेंगलोर के अक्षय जैन ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह में धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की राष्ट्रीय एवं स्थानीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ हजारों धर्मावलम्बियों ने भाग लिया। भूमि पूजन के अवसर पर रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में चिकली ग्राम पंचायत के युवा सरपंच गणेश शाह, नागोरिया भैरव ट्रस्ट के सचिव शांतिलाल पितलिया, नटवरसिंह बापू, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसमन्द डॉ. वीरेन्द्र कुमार महात्मा, राष्ट्रीय महामंत्री काकंरोली के सुभाषचन्द्र महात्मा, कोषाध्यक्ष राजसमन्द के महेन्द्र जैन, सह मंत्री मोही राजसमन्द के विकास महात्मा, प्रचार-प्रसार मंत्री मनोज जैन, ओपी महात्मा, विष्णुकांत महात्मा, मकेश महात्मा, मौजूद थे। समारोह में संस्थान की ओर से ओपी महात्मा एंव परिवार को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
अक्षय जैन ने बताया कि सरपंच गणेश शाह ने मंदिर तक सीसी रोड़ बनाने एवं पेयजल की व्यवस्था करने की घोषणा की। जीवदया एवं गौशला हेतु डॉ. ओपी महात्मा, लक्ष्मीलाल महात्मा, दौलतराम महात्मा ने आर्थिक सहयोग की देने की घोषणा की। उदयपुर के भैरव भक्ति मण्डल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुतियंा दी गई।