भारत में कामकाजी महिलाओं के बारें में ग्रोथ की स्थायित्व विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार प्रारम्भ
उदयपुर। एलोयज़ टाटा स्टील लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक अपर्णा शर्मा ने समाज में हो रहे परितर्वनों से महिलाएं अब सशक्त होने लगी है लेकिन पूर्ण सशक्त होने में अब भी कुछ समय लगेगा।
वे आज एश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान द्वारा 18 व 19 नवम्बर को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित एश्वर्या कॉलेज परिसर में भारत में कामकाजी महिलाओं के विकास की स्थायित्वता विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी। इस अवसर पर उन्होेंने महिला स्वावलंबन, कामकाजी महिलाओं को पहचान बनाने के लिए आने वाली बाधाओं एवं उसके समाधान के पक्ष पर प्रकाश डाला।
सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की कौशल प्रबन्धन का उद्बोधन दिया। इस अवसर पर विभिन्न कोपोर्रेट क्षेत्र में काम की उत्कृष्ट महिलाओं के उदाहरण भी दिये। कॉन्फ्रंेस समन्वयक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि इस सेमिनार में राजस्थान, उत्तर प्रदेष, दिल्ली, उत्तराखण्ड, चेन्नई, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों से 148 प्रतिभागी भाग ले रहे है। कॉन्फ्रेंस पांच तकनीकी सत्रों में विभाजित है। जिसमें आज पोस्टर विमोचन किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किये गये, जिसमें कम्प्यूटर, वाणिज्य एवं प्रबंध विषयों से संबंधित विषयों, मुख्यतया भारत के आर्थिक विकास में एन.जी.ओ. और स्वपोषित समूह की भूमिका, महिला स्वावलम्बन, साईन्स व टेक्नोलोजी, आदर्श प्रतिमान और उद्यमशीलता पर विभिन्न शोधार्थियों व विषय विशेषज्ञों ने 60 पत्रों का वाचन किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ’’ऐश्वर्या रिसर्च कम्यूनिकेशन’’ का विमोचन किया गया।
कॉन्फ्रेंस में कल दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा एवं पावर पोईन्ट प्रतियोगिता व पैनल चर्चा के साथ प्रतियोगिता एवं पावर पोईन्ेट प्रेजेन्टेशन भी आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भ में ऐश्वर्या एजुकेशन संस्थान के प्राचार्य डॉ. डी.एस. चूण्डावत द्वारा किया गया एवं धन्यवाद् की रस्म उप-प्राचार्य रक्षा शर्मा द्वारा अदा की गयी।