स्वच्छता संदेश वाहक साइकिल रैली गांधीनगर के लिए रवाना
उदयपुर। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के लिए रोटरी क्लब मिड टाउन मद्रास चेन्नई से कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए साढ़े 4 हजार किमी की साईकिल यात्रा के लक्ष्य को लेकर निकली साईकिल रैली शनिवार को अपने अगले पड़ाव गांधीनगर के लिए रवाना हुई।
उदयपुर में रोटरी क्लब उदय, नगर निगम, रोसावा इंजीनियरिंग लिमिटेड के तत्वावधान में शनिवार को गुलाबी सर्दी से भरी सुहानी प्रभात में फतहसागर स्थित मोती मगरी पर आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया और नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने झण्डी दिखाकर रैली को अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया।
गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस स्वच्छ भारत की कल्पना की है उसे पूरा करना हम सभी का दायित्व है और इस मिशन से जन-जन को जोड़ने के लिए रोटरी क्लब मद्रास मिडटाउन चैन्नई द्वारा कश्मीर से कन्याकुमार तक के निकाली गई साइकिल रैली के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय होने की कल्पना की जो बहुत बड़ी बात है और हरेक देशवासी को इस अभियान में पूरी आत्मीय भागीदारी के साथ जोड़ना हम सभी का नागरिक फर्ज है।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि स्वच्छ भारत मिशन की प्रधानमंत्री की पहल से स्वप्रेरित होकर आमजन भी जुड़ा है और जन भागीदारी से यह आशातीत सफलता पाने की ओर अग्रसर है।
संचालन कार्यक्रम चेयरमैन डॉ. ऋतु वैष्णव ने किया जबकि टीम लीडर भावेश शाह ने आभार ज्ञापित किया। क्लब की ओर से गृह मंत्री कटारिया व महापौर कोठारी को प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चैन्नई की ओर से रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष श्री के.सी. दिवाकर को एवं श्री भावेश शाह ने डॉ. ऋतु वैष्णव को स्मृतिचिह्न प्रदान किये। रैली में एक महिला साइकिलिस्ट, चेन्नई के पुलिस महानिदेशक, ब्रिगेडियर व चिकित्सकों का एक दल शामिल हैं। रैली को रवाना करने के दौरान विश्वास समर्पित मन्द बुद्धि विद्यालय के बच्चे मौजूद थे। सैफी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के बच्चों ने साईकिल को थीम बेस्ड सजाकर जनता को स्वच्छ भारत का संदेश दिया। रैली के सभी साइकिलिस्ट देश के तिरंगे के रंग की वेशभूषा पहन साईकिलों से रवाना हुए। इस मनोरम दृश्य को शहरवासियों ने निहारा और सराहना की।
रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष केसी दिवाकर, की चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर, श्री मनीष चुघ, मंजू चुघ, नवीन वैष्णव, हरीश खत्री, हरीश गोगना, रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष मानिक नाहर, नक्षत्र तलेसरा, पदम दुगड़, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी हिम्मतसिंह पंवार, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चित्तौड़ा, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।