फतहसागर देवाली छोर पर स्मार्टसिटी, फोर्टी और केमिकल एसोसिएशन का श्रमदान
उदयपुर। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को जब फतहसागर के देवाली छोर पर कचरा उठाते, झीलों में से घास निकालते, झाड़ू निकालते जब वहां वॉक करने वालों ने देखा तो यकायक पैर ठिठक गए। घंटों का काम मिनटों में खत्म हो गया और सैकड़ों हाथ मिले तो श्रमदान का नजारा अनूठा ही रहा।
ऐसा ही कुछ दृश्य रहा शनिवार सुबह 7.30 से 10 बजे तक जब फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री और उदयपुर केमिकल मेन्यूफैक्चरर्स के तत्वावधान में स्मार्टसिटी के सहयोग से लेक फेस्टीवल के तहत फतहसागर स्थित देवाली छोर पर श्रमदान किया गया।
फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि श्रमदान करने वालों की हौसला अफजाई करने पहुंचे जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने फोर्टी के युवा उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा कि यह निश्चय ही शहरवासियों को अच्छा संदेश देगा। झीलों में कांच की फूटी हुई बोतलें, पॉलीथिन पाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह जागरूकता आम नागरिक को लानी होगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग और यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता भी पहुंचे।
फोर्टी के महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए इस कार्यक्रम में उदयपुर केमिकल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन का भरपूर सहयोग रहा। नन्हीं बालिका आशना अग्रवाल के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते स्लोगन को सभी ने खासा सराहा। एसोसिएशन के संरक्षक बीएल डागलिया, अध्यक्ष सुरेश जैन, कोषाध्यक्ष अरविंद मेहता, श्यामसुंदर अग्रवाल, फोर्टी के राजेश शर्मा, अचल अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश शर्मा, राव अजातशत्रु, इंद्र कुमार सुथार, सुनील त्रिवेदी, केसू डांगी, रौनक, पंकज सहित कई जनों ने श्रमदान में सहयोग किया।