उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में आज “बेरियट्रिक सर्जरी ” पर एक दिवसीय लाइव सर्जिकल वर्कषॉप का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित इस कार्यशाला का उदधाटन पेसिफिक मेडीकल विष्वविधालय के वाइस चॉसलर डॉ. डीपी अग्रवाल, स्टर्लिंग हॉस्पीटल अहमदाबाद के ख्यातिनाम रोबोटिक बेरियट्रिक सर्जन डॉ.अपूर्व व्यास,सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केसी व्यास, एनेस्थिटिक डॉ. प्रकाष औदित्य, बृजेष भारद्वाज एवं अजय चौधरी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया।
400 से ज्यादा बेरियट्रिक सर्जरी कर चुके डॉ.अपूर्व व्यास ने राहुल अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उदयपुर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि पीएमसीएच में बर्ल्ड क्लास ऑपरेषन थियेटर एवं हाईटेक इक्यूवमेन्ट मौजूद है जिससे कि मरीजों को जटिलतम ऑपरेषन के लिए उदयपुर से बाहर जाना नही पडेगा।
डॉ.व्यास ने कहा कि 40 से ज्यादा जिनका बॉडी मॉस इण्डेक्स होता है उनके लिए मोटापे की सर्जरी कराने कि आवष्यकता पडती है। कई मोटापे के मरीज जिनका कि बॉडी मॉस इण्डेक्स 35 से ज्यादा होता है, को शुगर की बीमारी होती है उनका शुगर लेवल दवाईयो से कन्ट्रोल नही किया जा सकता है उनके लिए शुगर को मोटापे की सर्जरी कराकर काफी हद तक कन्ट्रोल किया जा सकता है।
कार्यशाला में उदयपुर सर्जीकल सोसायटी एवं उदयपुर संभाग के लगभग 50 से ज्यादा शल्य चिकित्सको ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान तीन मरीजों कि मिनी गेस्ट्रिक बाईपास लाइव सर्जरी दिखाई गयी।