ऐश्वर्या कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन
उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान द्वारा एश्वर्या कॉलेज में भारत मे कामकाजी महिलाओं के सतत विकास के आयाम विषयक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार में महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा, करियर अवसर एवं कठिनाइयों, विज्ञान, तकनीक एवं रिसर्च, सुरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं राजनीति विषयों पर वक्ताओं ने प्रतिभागियों के साथ गहन चर्चा की।
कॉन्फ्रेन्स समन्वयक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड, चेन्नई, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों से लगभग 155 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं 70 शोधार्थियों एवं विषय विशेषज्ञों ने शोध पत्रों का वाचन किया। ऐश्वर्या रिसर्च कम्युनिकेशन जर्नल का विमोचन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में पांच तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिसमें कम्प्यूटर, वाणिज्य एवं प्रबन्धन, शिक्षा, सरकारी व राजनीतिक योजनाओं के साथ-साथ पोस्टर प्रतियोगिता, पावर पोइण्ट प्रेजेंटेशन एवं पेनल चर्चा भी आयोजित की गई।
सेमिनार में विभिन्न प्रकार के आयोजनों में प्रथम सत्र में भारती गहलोत (प्रथम), प्रभजोत अरोड़ा (द्वितीय), द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रियंका सेठ (प्रथम), ज्योति (द्वितीय), तृतीय तकनीकी सत्र में रितु माहेश्वरी (प्रथम), शिखा दलाल (द्वितीय), चतुर्थ तकनीकी सत्र में अमीषा चौधरी एवं शैफ़ाली प्रधान (प्रथम), डोली मोगरा (द्वितीय), पंचम तकनीकी सत्र में विजयरस गानिया (प्रथम), शुभम् सोनी (द्वितीय) रहीं। जिन्हें पुरूस्कृत किया गया।
सेमिनार में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुख़सार कुरैशी, द्वितीय शुभ्रा भटाचार्य एवं तृतीय साक्षी शाह एवं संध्या रही। पावर पॉइण्ट प्रेजेंटेशन में प्रथम सोनम नाहटा एवं द्वितीय दिव्या चौबीसा रही।
पेनल चर्चा में शिक्षाविदों में रानू शर्मा, डॉ. गायत्री तिवारी, डॉ. प्रबीर पण्डा, डॉ. सायरा गौरी, प्रो. लक्ष्मी ठाकुर, अपर्णा शर्मा, प्रो. परेश शाह एवं प्रो. विनिता लवानिया थे जिन्होंने कामकाजी महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहनता के साथ चर्चा की। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों का पारितोषिक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। प्रारम्भ में एश्वर्या कॉलेज प्राचार्य डॉ. डी.एस. चुण्डावत ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अंत में उप-प्राचार्य रक्षा शर्मा ने धन्यवाद दिया।