उदयपुर। लेक फेस्टीवल को स्वच्छता पर केंद्रित करने का झील प्रेमियों ने स्वागत किया है। झील प्रेमियों ने प्रशासन और नागरिक सहभागिता से वर्ष पर्यन्त इस मुहिम को जारी रखने की अपील की है।
फेस्टिवल के तीसरे दिन झील प्रेमियों ने पिछोला के अमरकुंड पर आयोजित श्रमदान में झील से जलीय खरपतवार, घरेलु कचरे से भरे बैग्स, थर्मोकोल, प्लास्टिक, पूजन सामग्री निकाली। आयोजन झील मित्र संस्थान,झील संरक्षण समिति एवम डॉ. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया। श्रमदान में ट्रस्ट अध्यक्ष मानव सिंह, एफप्रो के पल्लव दत्ता,राम लाल गेहलोत, दीपेश स्वर्णकार, तेज शंकर पालीवाल, डॉ अनिल मेहता व नन्दकिशोर शर्मा ने भाग लिया।