उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसायटी की ओर से बेस्ट वंडिंग ड्रेस्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शीतल मलिक ने यह खिताब जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।
क्लब की संरक्षक कविता मोदी ने बताया कि सोसायटी प्रति माह क्लब सदस्याओं के मनोरंजनार्थ विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। शादियों का सीजन प्रारम्भ हो चुका है और इस सीजन में तरह-तरह की वेडिंग ड्रेस्ड बाजार में उपलब्ध है। इस बार वेडिंग थीम के तहत आज उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्षा संध्या नाहर ने बताया कि सभी सदस्याओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बेस्ट वेडिंग ड्रेस्ड में शीतल मलिक प्रथम, दीपमाला मेवाड़ा द्वितीय, तथा उषा कोठारी तृतीय रही। कार्यक्रम में अनेक प्रकार के गेम खेलाये गये जिसमें शबाना मियंाजी प्रथम, मोनिका नाहर द्वितीय व मीना खमेसरा तृतीय रही। सचिव शिल्पी गुप्ता ने अंत में सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया एवं नये सदस्यों का स्वागत किया।