उदयपुर। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर 35 माह से हरियाली व जैव-विविधता को बढ़ावा देने हेतु कार्यरत युवा संगठन पुकार द्वारा 141 वां रविवार सैक्टर 6 स्थित बप्पा रावल नगर स्थित पार्क मे पौधारोपण तथा रखरखाव करके मनाया गया।
पुकार संगठन के युवा सदस्य हर्षवर्धन के अनुसार शहर के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पुकार संगठन की शुरुआत की गई जिसके तहत सभी सदस्य हर रविवार 2 घंटे मिलकर यह कार्य कर रहे है। संगठन के ऋषभ यादव ने बताया कि पार्क मे विभिन्न आयुर्वेदिक व फलदार पौधे जैसे- बहेड़ा, महुआ, जामुन, आँवला, नीम, अर्जुन इत्यादि लगाए गए एवं क्षेत्रवासियों की सहायता से पूर्व मे लगाए लगे 25 पौधों की देखरेख भी निश्चित रूप से की जा रही है। इस उपलक्ष्य पर अजय सिंह, कौशिक, खुशबू, प्रवीण, प्रीतेश, दिव्या, आशीष, विनायक, शैलेंद्र व क्षेत्रवासियों ने योगदान दिया।