विश्व की प्रथम कार चालक हैं काम्बले
उदयपुर। विश्व रिकार्डधारी और भारत की महिला कार चालक भारतीय मूल की एंव वर्तमान में इग्लैण्ड निवासी भारूलता कांबले का झीलों की नगरी में आगमन पर राजस्थान बाल कल्याण समिति उदयपुर ने भव्य स्वागत किया।
भारूलता कांबले द्वारा राजस्थान बाल कल्याण समिति के संचालित संस्थानों का दौरा किया गया। जेआर शर्मा कन्या षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय, शैक्षणिक परिसर बालिका माध्यमिक विद्यालय झाडोल, राजस्थान पब्लिक स्कूल, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थािन आदि में उनका भव्य स्वागत किया गया। काबंले द्वारा एम्बेसडर बनना स्वीकार किया व उन्होंने बताया कि राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा बेटी बचाओ का जो बीड़ा उठाया है उससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और मैं स्वंय अपने प्रयासों से संस्था को जितना सहयोग कर सकती हूं उतना करने का प्रयास करूगी।
संस्था सचिव गिरजाशंकर शर्मा ने बताया कि भारूलता जब भारत आई तो हमारे प्रधानमन्त्री के निमन्त्रण पर प्रधानमंत्री ने स्वयं काबंले का स्वागत किया गया। भारूलता ने 32 देशों की अपनी यात्रा का अनुभव छात्र-छात्राओं से साझा किये। भारूलता ने सभी से बेटी बचाओ-बेटी पढा़ओ संदेश घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। भारूलता कांबले का देवाली स्थित बालिका आश्रम में बालिकाओं द्वारा भव्य स्वागत किया तथा कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं नें मनमोहक नृत्यों से काम्ब्ले को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन अशोक वर्मा ने की। इस मौके पर सचिव गिरजाशंकर शर्मा, डॉ. एमएल चौबीसा, कार्यक्रम निदेशक नीतू सिंह, प्रंबधक विरेन्द्र चौबीसा, कमलेश आमेटा, डॉ. एसवी सिंह, महेश चन्द्र गढ़वाल, ललित शर्मा, राजीव गौड़, डॉ. महावीर जैन, राधा कटारा, अरूण कुमार टांक, सारिका भट मय टीम आशा शर्मा व संस्थाव के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।