उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के माइनिंग संकाय के द्वितीय वर्ष के विद्याथियों का प्रौद्योगिक भ्रमण RSMML, JAMAR KOTDA MINES में हुआ।
वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के इंचार्ज प्रलोद ने खनन से संबंधित जैसे कि डिप, स्ट्राइक, प्रतिदिन उत्पादन आदि के बारे में जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को खनन में प्रयुक्त होने वाली मशीनों जैसे लोड़र, जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन, ड्रिलिंग मशीन, डंपर, हिटाची आदि की कार्यप्रणाली तथा कार्यक्षमता के बारे में बताया कि वह किस तरह कार्य करते हैं जिससे कम समय में ज्यादा मिनरल्स का उत्पादन हो सके। बताया कि माइनिंग में होने वाली मशीनों का किस तरीके से रख-रखाव किया जाता हैं। उन्होने खनन में प्रयुक्त होने वाले एक्सप्लोसिव की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी कि किस तरह से कम्प्रेशर मशीन द्वारा होल किया जाता है और उसमें किस तरह से एक्सप्लोसिव भरा जाता है और ब्लास्टिंग की जाती हैं। उन्होंने ब्लास्टिंग करने के उपरान्त व पश्चात क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए व माइंस पर निकलने वाले खनिजों की उपयोगिता जैसे उर्वरक जो कृषि में उपयोग में आता है व उनकी ग्रेड के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने माइनिंग पिट मे जल-भराव होने के पश्चात् किस तरह जल को बाहर निकालकर माइनिंग की जाती है, उसके बारे में भी बताया।