रोटरी क्लब एलिट का द्वितीय निशुल्क कृत्रिम हाथ प्रकल्प
उदयपुर। किसी भी दुर्घटना में अपना हाथ गंवा चुके लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रोटरी क्लब एलिट रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 व 3052 के तत्वावधान में फिर से शिविर संबल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हाथ गंवा चुके बालक, बालिका, पुरूष या महिला को कृत्रिम हाथ लगाकर नया जीवन प्रदान करने का प्रयास करेगा।
शिविर में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है। जनता को इस शिविर के बारें में अधिकाधिक जानकारी देने हेतु क्लब ने पोस्टर का विमोचन किया। क्लब अध्यक्ष रवि धाभाई ने बताया कि कृत्रिम हाथ लगाने के लिए पुरूष, महिला या बच्चें का कोहनी के नीचे कम से कम 4 या पांच इंच का शेष हाथ का भाग होना आवश्यक है ताकि कृत्रिम हाथ को मजबूती मिल सकें। अमेरिका एलन मीडोज प्रोस्थेटिक हैंड फाउण्डेशन द्वारा निर्मित ये कृत्रिम हाथ निशुल्क लगाए जाएंगे। ये हाथ लगाने एवं वापस निकालने में अत्यन्त ही सहज, सरल मजबूत एवं टिकाऊ है।
रोटरी क्लब एलीट के परियोजना निदशक पुनीत सक्सेना एवं रोटरी क्लब इंदौर अपटाउन के परियोजना निदेशक तरूण मिश्रा ने बताया कि 400 ग्राम वजन वाले इस हाथ को लगाने के बाद व्यक्ति इन हाथों से रोजमर्रा के कार्य कर सकेगा। इस हाथ की दो अंगुलियों को हिलाया जा सकता है जबकि शेष तीन अंगुलिया स्थायी रहती है। शिविर में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है।
क्लब सचिव अक्षय जैन ने बताया कि इसी वर्ष गत 10 अप्रेल को आयोजित प्रथम नि:शुल्क कृत्रिम हाथ प्रकल्प शिवर में जिस प्रकार से जनता का सहयोग मिला उस कारण क्लब के इस मानवीय सेवा कार्य को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी स्थान मिला। शिविर में पंजीकरण कराने के लिए क्लब अध्यक्ष रवि धाभाई के मोबाईल नं. 9414071461, परियोजना निदशक पुनीत सक्सेना के मोबाईल नं. 9829044430 व सचिव अक्षय जैन के मोबाइल नं. 9414168317 पर सम्पर्क कर सकते हैं।