उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक को उत्कृष्ट सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग के लिये इण्डिया सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप एण्ड अवार्ड के तहत वर्ल्ड सीएसआर डे-ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सस्टेनेबिलिटी रिर्पोटिंग अवार्ड से नवाज़ा गया।
मुम्बई के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में एक्सेलिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित साभरवाल एवं आईजीआई के समूह निदेशक प्रो. चेतन वाकाल्कर ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। हिन्दुस्तान ज़िंक की ओर से यह पुरस्कार चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के सस्टेनेबिलिटी प्रबंधक हितेन्द्र भूपावत ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जीआरआई-4 की दिशा निर्देशों के तहत् प्रथम सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत कर इस अवार्ड को प्राप्त करने में सफल रहा। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंगग की प्रमाणिकता हिन्दुस्तान जिंक के पर्यावरण, सुरक्षा, सामाजिक विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षे़त्र में निरन्तर प्रयासों को प्रमाणित करती है।