यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए आने वाले ऑटो टेम्पो के चालकों व वाहनों का रिकॉर्ड रखना आवष्यक होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रिछपाल सिंह ने विद्यालयों को पाबंद करने के लिए पत्र भेजना आरम्भ कर दिया है।
वर्तमान में कोई भी विद्यालय ऑटों व टेम्पों चालकों को कोई रिकॉर्ड नहीं रखता है। उनका कहना होता है कि ये वाहन अभिभावकों द्वारा लगाये जाते है। इसलिए उनका उनसे कोई संबंध नहीं होता। लेकिन अब यह बहाने नहीं चलेगें। इन वाहनों से आने वाले बच्चें स्कूल के ही होते है। इसलिए विद्यालय प्रषासन की जवाबदेही है कि उन वाहनों व चालकों का रिकॉर्ड रखें। अब विद्यालयों को चालकों का लाइसेंस, पुलिस सत्यापन, वाहन के कागज आदि रखने होगें । इसके साथ ही सभी वाहनों के दोनों ओर सुरक्षा के लिए जालियां लगवानी आवष्यक होगी। जिससे बच्चें हादसे का षिकार न बनें। 10 दिनों का समय देने के बाद यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों व वाहनों की चेकिंग की जायेगीे व उचित कार्यवाही होगी।