उदयपुर। आजीविका ब्यूरो द्वारा संचालित लेबर हेल्पलाइन, अरावली निर्माण मजदूर सूरक्षा संघ एवं राजस्थान भवन कर्मकार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मजदूरों को मजदूर चौखठियां हाथीपोल, चेटक सर्कल, मोहता पार्क और साईफन चौराहा पर मजदूरो को जागरूक करने के लिये अब मजदूरों को बैंक अकाउण्ट में मजदूरी की राशि जमा करवानी होगी।
लेबर इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद ने बताया कि पुराने 500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद अब ठेकेदार से अपनी मजदूरी का पैसा अपने बैंक अकाउण्ट में सीधा ट्रांस्फर करना होगा या चैक द्वारा भुगतान करना होगा। इसी को लेकर प्रचार प्रसार के लिये अभियान चलाया गया जिससे मजदूरो में जागृति आये। अभियान में श्रम विभाग से संदीप सिंह, मोहन, कपिल व इंटक सदस्य ख्यालीलाल मालविया एवं लेबर हेल्पलाइन के काउंसलर प्रतिभा राजौरा और देवीलाल कोटेड आदि मौजूद थे।