उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की ईकाई सेन्ट्रल रिसर्च एण्ड डवलपमेंट लेबोरेट्री (सीआरडीएल) एवं रामपुरा-आगुचा खदान को एक्सीलेन्स अवार्ड कार्य स्थलों पर गुणवत्ता एवं उत्कृष्ट प्रबन्धन के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इण्डिया द्वारा मुम्बई में 5-एस पर आयोजित चतुर्थ नेशनल कान्क्लेव में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की ओर से भावना प्रजापति, सीआरडीएल एवं रामपुरा-आगुचा खान से महेन्द्र सुथार एवं मानवेन्द्र घोष ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की इकाइयों में कार्य स्थलों पर उत्कृष्ट प्रबन्धन के लिए उठाये गये प्रभावी उपायों की मान्यता है।