उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, एचडीएफसी बैंक एवं सरल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओें ने 51 यूनिट रक्त दान किया।
160 विद्यार्थियों ने रक्त ग्रुप पंजीयन करा भविष्य में जरूरत पड़ने पर देने की घोषणा की। प्रभारी डॉ. वीणा द्विवेदी ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने किया। शिविर में राजस्थान विद्यापीठ विश्वसविद्यालय के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, प्रबंध अध्ययन संस्थान, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी की जिन्दगी बचा सकती है। रक्त दान के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। रक्तदान से स्वच्छस रक्त निरंतर बनता रहता है।