उदयपुर। उदयपुर पुलिस, अलंकार फाउन्डेशन एवं निजी हॉस्पीटल के तत्वावधान में समाज से भटके हुए व नशे की बीमारी से ग्रसित युवकों को उनके नशा मुक्ति एवं पुनर्वास हेतु ’’पहल’’ कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति एवं जनचेतना रैली शनिवार सुबह 11 बजे निकाली जाएगी।
कलक्ट्रेट परिसर से रैली को जिला कलेक्टर रोहित गुप्ताव, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तयव एवं पुलिस अधीक्षक आरपी गोयल हरी झण्डीय दिखाएंगे। जन चेतना के तहत नशा मुक्ति हेतु विभिन्न मोहल्लों में वाहन पर लाउड स्पीकर से लोगों को जागृत करने का प्रयास जाएगा। अब तक नशामुक्ति हेतु 55 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन करवाया है। नशामुक्ति हेतु आवासीय कैम्प 13 से 27 दिसंबर तक निजी हॉस्पीटल में होगा। इसमें नशे के आदि युवको के लिये खाने व रहने की सुविधा निशुल्क होगी।