विद्यापीठ में स्किल डवलपमेंट इंस्टी्ट्यूट खोलने हेतु एमओयू
उदयपुर। युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीमय स्तर पर रोजगार दिलाने हेतु जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय एवं आईएल एण्ड एफएस स्किल डवलपमेंट कारर्पोरेशन एवं स्किल इंक के बीच गुरूवार को राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित परिसर में स्किल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट खोलने पर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
स्किल इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मेहता ने बताया कि एमओयू पर विश्वेविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, आईएल एण्ड एफएस की ओर से मुख्य लेखाधिकारी प्रार्थना अग्रवाल एवं स्किल इंक के विश्वणभूषण ने हस्ताक्षर किए। मेहता ने बताया कि स्किल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट में एक नई शिक्षा पद्धति नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क (एनएसक्यूएफ) पर आधारित पाठ्यक्रम चलाये जाएंगे जो भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा प्रमाणित होंगे।