गृह मंत्री ने उदयपुर में नशा प्रभावितों के पुनर्वास शिविर का शुभारंभ
उदयपुर। युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए नशे के आदी युवाओं का पुनर्वास करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला पुलिस उदयपुर, अलंकार फाउंडेशन, निजी चिकित्सालय के सयुंक्त तत्वावधान में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में पुनर्वास शिविर शुभारंभ समारोह हुआ।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर, ठाकुर चन्द्रशील, पीआर देवासी विक्रम सिंह, रानू शर्मा सहित शहर के समस्त वृत्ताधिकारीगण-थानाधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी और पुनर्वास कैंप में आए 55 लाभार्थी, उनके परिवारजन, गीतांजली अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
गृहमंत्री कटारिया ने सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं नशे को एक सामाजिक बुराई बताते हुए नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से उभरने के लिये नशामुक्त समाज का निर्माण कर नशे के आदी व्यक्तियों को उनकी आदतों में सुधार लाकर सामान्य जिंदगी मुहैया कराई जाए ताकि वे लोग भी सामान्य व्यक्तियों की तरह ही सम्मानित जीवन व्यतीत करें।
गृहमंत्री ने उदयपुर पुलिस द्वारा संचालित पहल योजना की सराहना करते कहा कि समाज सुधार के लिये किये जाने वाले इस प्रकार के प्रयास सराहनीय हैं तथा उदयपुर पुलिस की यह परंपरा बनी रहनी चाहिए। नशा करने वाले व्यक्तियों को नसीहत देते हुये कहा कि ईश्वर ने उन्हें एक अच्छा जीवन दिया है एवं इस जीवन को बेहतर तरीके से जीने के लिये वे आत्मसंयम एंव दृढसंकल्प से कार्य करें और अपने मानव जीवन को सफल बनाएं।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा ने पहल योजना की सराहना करते हुये नशा करने वाले व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नशा करने वाले व्यक्तियों को नशा मुक्त जीवन जीने एवं योजना का संचालन करने वाले समस्त अधिकारियों को प्रेरित किया और कहा कि सभी की सहभागिता से यह कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही उपादेय सिद्ध होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील ने कार्यक्रम का संचालन किया। गीतांजली अस्पताल के छात्र-छात्राओं ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर एक नृत्य नाटिका का मंचन करते हुए नशे से मुक्त रहने और स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा का संचार किया। संचालन राजीव पण्ड्या ने किया। यह कैम्प 27 दिसंबर तक चलेगा जहां भोजन, दवा एवं सुरक्षा की निःशुल्क व्यवस्था गीतांजली अस्पताल उदयपुर, अलंकार फाउण्डेशन एवं उदयपुर पुलिस द्वारा की जाएगी।