रूक्मिणी फाउंडेशन का शहरवासियों को नया आयाम
उदयपुर। रूक्मिणी फाउंडेशन की ओर से 25 दिसम्बर को शहरवासियों के लिए अरवाना मेगा ट्रेजर हंट का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत शहरवासियों को घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर अपने परिवार, बच्चों और दोस्तों के साथ खेलकूद में दिमाग का उपयोग कर पहेलियां बूझनी होंगी और विजेता को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।
फाउंडेशन के संस्थापक संतोष कालरा ने उदयपुर न्यूज को विशेष भेंट में बताया कि यह एक रोमांच और मजे से भरा खेल और प्रतियोगिता है जिसमें प्रतिभागी अपने परिवार, बच्चोंं, भाई-बहनों आदि के साथ हिस्साश ले सकेंगे। इसके माध्येम से विभिन्न संकेतों और पहेलियों को बूझकर हल करना है। इसमें संकेत और सूत्र शहर के विभिन्न स्थान, गंतव्य और जगह की ओर इशारा करते हैं। वहां अपनी गाडि़यों से पहुंचकर कम से कम 10 मिनट का खेल या टास्क पूरा करना होगा। संकेत और सूत्र शहर के किसी भी कोने से लेकर दूसरे कोने तक हो सकते है। यह एक लांग ड्राइव और पिकनिक की तरह है और हर गंतव्य पर परिवार और दोस्तों के साथ मजेदार 1 मिनट के खेल/ टॉस्का पूरे करने होते हैं।
फाउंडेशन के प्रदीप कालरा ने बताया कि सूत्र के अनुसार गंतव्य पर पहुंचना और सारे खेल/टास्कर को सफलता से पूरा करना साबित करने के लिए वहां अपने परिवार, दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर फाउंडेशन के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करना होगा। ऐसे सारे संकेतों को हल कर और सारे खेल/टास्क को पूरा करने वाले को विजयी घोषित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में समय का भी महत्वपूर्ण रोल है। सबसे कम समय में सफलतापूर्वक खेल पूरा करने वाले को विजयी घोषित किया जाएगा। विजेता के लिए हजारों रूपए के आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं। पुरस्काीर समारोह संगीत से भरपूर हसीं शाम होगी।
अरवाना मेगा ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम है?
इसमें दो तरह से भाग ले सकते हैं। एक फॉर्म भरना होगा।
1 . Car ( फीस 500 रूपये )
2. Two Wheeler (फीस 250 रूपये)
फॉर्म इन्फर्मेशन काउंटर, अरवाना मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर उपलब्धए हैं।
पार्टीसिपेशन फीस (कार 500 रूपये , टू व्हीालर 250 रूपये) paytm से भी जमा करा सकते हैं। मोबाइल नंबर 98297 90949 पर #paytmkariye। वाहन चलाने वाले के पास ड्राइविंगं लाइसेंस होना अनिवार्य है। टू व्हीेलर पर हेलमेट अनिवार्य है। एक कार में परिवार और मित्रों के अधिकतम 4 या 5 सदस्य हो सकते हैं। प्रयेक टीम में एक लड़का/महिला होना श्रेष्ठ है। यातायात के सभी नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। टू व्हीकलर पर दो जने हो सकते हैं। प्रत्येक कार और टू व्हीलर को एक पार्टीसिपेट नंबर दिया जायेगा। कार और टू व्ही लर, दोनों में अलग-अलग तीन प्रथम विजेता चुने जाएंगे। मेगा ट्रेजर हंट एक मजेदार और शानदार गतिविधियों भरा, सरल चुनौती से लबरेज कार्य है। इसके लिए प्रत्येक टीम को ट्रेजर हंट की शुरूआत में और नाश्ते, फल, चॉकलेट्स, जूस और खाने पीने की व्यवस्था की गई है।