उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का मूल्यांकन व प्रत्यानन परिषद नेक ने रिविजिट का प्रस्ताव स्वीकार कर अब इसे ए ग्रेड विश्वविद्यालय होने का दर्जा प्रदान कर दिया है।
विद्यापीठ नेक से एक साल में दो बार निरीक्षण करा ए ग्रेड प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला विश्वेविद्यालय बन गया है। नेक से ए ग्रेड की मोहर लगने की सूचना मिलते ही शनिवार को विष्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने जमकर आतिषाबजी की। इसके बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत को फूल मालाओं से लाद दिया। सभी कुल कर्मचारी कुलपति के कार्य और प्रयासों की सराहना करते नजर आए। दोपहर से शाम तक विष्वविद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। नेक ने 11 सदस्यीय टीम ने तीन दिन तक विष्वविद्यालय ने खरा उतर कर पूरे देष में राजस्थान का नाम रोशन किया है।कुलपति सारंगदेवोत ने इसे बेहतर एकेडिमक व्यवस्थओं का परिणाम और विद्यापीठ से जुडी उदयपुर संभाग के लोगों की भावनाओं की जीत बताया। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब विद्यापीठ की प्राथमिकता एक्सीलेंस टीचिंग और रिसर्च के कार्य करेन की रहेगी। ग्रेड के साथ देश में विद्यापीठ को अव्वल विष्वविद्यालय बनाने के हरसंभव कार्य किए जाएंगे।