अगला लक्ष्य 2020 का ओलंपिक
उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय तैराकी में कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी उदयपुर की जलपरी भक्ति शर्मा को शुक्रवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में दो अलग-अलग समारोहों में प्रतिष्ठित टीआईई इंस्पायर यंग एचीवर्स व रिबोक फिट टू फाइट अवार्ड प्रदान किए गए।
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच टीआईई इंस्पायर यंग एचीवर्स अवार्ड में भक्ति को एक लाख रूपए का तो रिबोक फिट टू फाइट अवार्ड में शानदार ट्रॉफी प्रदान की गई। भक्ति की इस उपलब्धि की खबर मिलते ही परिजन, मित्रों और ने अपार खुशी जताई। भक्ति अभी टोक्यो आलंपिक की तैयारी में जुटी है व मुम्बई में स्विमिंग का गहन अभ्यास कर रही है। स्पोंसर मिलते ही वह अगले वर्ष तैयारी के लिए अमेरिका जाएगी।
भक्ति की मां अंतरराष्ट्रीय तैराक लीना शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को द इंडियन इकोनोमिस्ट की ओर से होटल ताज में आयोजित टीआईई इस्पायर यंग एचीवर्स अवार्ड में भक्ति को 1 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। भक्ति इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ प्रमुख स्पीकर थीं। उन्होंने अपने संस्मरण सुनाकर सबका दिल जीत लिया। यह अवार्ड 30 वर्ष से कम के लोगों को हर साल दिया जाता है। दूसरा समारोह होटल हयात में मुख्य अतिथि बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रानौत की मौजूदगी में हुआ जिसमें रिबोक का रिबोक फिट टू फाइट अवार्ड भक्ति को कंपनी के सीईओ ने प्रदान किया। इसमें उन्हें टॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
अगला लक्ष्य 2020 का ओलंपिक : भक्ति की मां लीना शर्मा ने बताया कि अब भक्ति ने अपना अगला लक्ष्य 2020 के ओलंपिक को बनाया है व इसके लिए इन दिनों वह मुंबई में कड़ा अभ्यास कर रही है।