उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 21 दिसम्बर से आयोज्य शिल्पग्राम उत्सव के अनुक्रम में शहा में कलात्मक वातावरण बनाने तथा लोगों को शिल्पग्राम उत्सव के दौरान उठने वाली माटी की सौंधी महक से रूबरू करवाने के लिये दस बहुरूपिया कलाकारों ने शनिवार शाम शहर की धड़कन व मुख्य पर्यटन स्थल फतहसागर की पाल, राजीव गांधी स्मृति उद्यान, संजय गांधी पार्क तथा सहेलियों की बाड़ी पर अपनी बहुरूपी कला का प्रदर्शन किया।
केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शिल्पग्राम तथा शिल्पग्राम उत्सव को जन-जन तक पहुंचाने तथा उदयपुर में कलात्मक वातावरण के सृजन के लिये केन्द्र द्वारा पहली बार उदयपुर के विभिन्न स्थलों पर बहुरूपिया कलाकारों को बुलाया गया है जो 20 दिसम्बर तक फतहसागर की पाल, राजीवगांधी स्मृति उद्यान, संजय पार्क तथा सहेलियों की बाड़ी में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। ये कलाकार रोजाना शाम चार बजे से देर शाम तक विभिन्न रूप धारण कर देशी-विदेशी पर्यटकों तथा वहां टहलने वाले लोगों का मानोरंजन करने के साथ-साथ शिल्पग्राम उत्सव की जानकारी देंगे।