500 का रखा लक्ष्य
उदयपुर। राज्य के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन फोर्टी (फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से स्मार्टसिटी उदयपुर के फुटकर एवं खुदरा व्यापारियों को ई-वॉलेट के माध्यम से पेमेंट लेना और देना सिखाएगी। इस सम्बन्ध में रविवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय किया गया। अभियान 22 दिसम्बर से आरंभ होगा।
फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम कैशलेस इंडिया को लेकर 500 फुटकर एवं खुदरा व्यापारियों का आरंभिक लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में गत दिनों हुए सर्वे के बाद यह अभियान चलाने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को ई वॉलेट के माध्यम से फोर्टी रजिस्ट्रेशन करवाने, स्मार्टफोन के जरिये पेमेंट लेना और देना आदि का प्रशिक्षण देगी।
फोर्टी के चेयरमैन (पब्लिक रिलेशन) अचल अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही फोर्टी व्हाट्सअप ग्रुप के जरिये इन सभी प्रशिक्षण लेने वाले व्यापारियों को जोड़ा जाएगा ताकि निकट भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की समस्या का समाधान किया जा सके। प्रोत्साहन के तौर पर एक माह में 50 से अधिक ट्रांजेक्शन करने वाले व्यापारियों को फोर्टी की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही फोर्टी ऐसे व्यापारियों की ऑनलाइन पब्लिसिटी भी करने में सहायता करेगी।
अग्रवाल ने बताया कि कैशलेस होने से स्मार्टसिटी की परिकल्पना भी साकार होगी। विदेशी अथवा देसी पर्यटकों को जब छोटे छोटे स्टॉल पर कैशलेस का सहारा मिलेगा तो स्वतः पर्यटकों के आगमन में वृद्धि होगी।