निशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के पेसिफिक किडनी केयर सेन्टर की ओर से मधुवन स्थित पेसिफिक सिटी सेन्टर पर निशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दिन यूरोलॉजिस्ट एवं रिकन्स्ट्रक्श नल सर्जन डॉ. हनुवन्त सिंह किडनी ट्रॉसप्लान्ट सर्जन डॉ. अभिषेक लढ्ढा एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. बकुल गुप्ता ने 117 से ज्यादा मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। शिविर के दौरान 83 मरीजों के ब्लड, यूरिन, आरएफटी एवं शुगर की जांच के साथ साथ 66 से ज्यादा की सोनोग्राफी की गई। पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय 21 दिसम्बर तक चलने वाले शिविर के दौरान भर्ती होने वाले मरीजों से ऑपरेशन का शुल्क नहीं लिया जाऐगा।