उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदवोत ने कहा कि देश के नवनिर्माण में युवा वर्ग को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए तभी हम एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि विद्यापीठ ने निष्ठावान कार्यकर्ता की बदोलत देश-विदेश में शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है। इसी का नतीजा है कि आज विद्यापीठ को ए ग्रेड प्रदान की है। अवसर था सोमवार को राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लेाक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से विद्यापीठ को ए ग्रेड मिलने पर कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत का सम्मान समारोह। प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रो. सारंगदेवोत को साफा, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। समारोह में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, प्रो. सीपी अग्रवाल, प्रो. जीएम मेहता, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. मुक्ता शर्मा, प्रो. मनीष श्रीमाली, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. रचना राठोड़, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. वृन्दा शर्मा उपस्थित थे। समारोह में बीएड, एमएड, एसटीसी एवं बीएड बाल विकास के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कुलपति को माला पहनाकर अभिनन्दन किया। संचालन डॉ. देवेन्द्र आमेटा ने किया।