उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे छह दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पनिहारिन के दूसरे दिवस सोमवार को व्यंजन, रंगोली व मांडना प्रतियोगिताएं हुई।
सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. अनुराधा मालवीय व सह प्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने पारंम्पिरक रंगों से आकर्षक चित्राकर्षक चित्र उकेरे। मांडना प्रतियोगिता में छात्रों ने संस्कृतिपरक शैली के माध्यम से मांडना में अपनी प्रतिभाएं बताई। व्यंजन प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के विभिन्न प्रकार से बनाए कतिपय प्रयोगों के द्वारा व्यंजनों में अपनी पाक कला प्रदर्शित की। डॉ मीनल कोठारी ने बताया कि घोषित परिणामों के तहत व्यंजन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर उपासना चौबीसा, अंजली राव व कोमल गहलोत रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रिया साहू, प्रिंयका साहू व विजय लक्ष्मी सुथार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार मांडना प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर प्रिया साहू व प्रीति गुर्जर व तृतीय स्थान पर सोनाली मेनारिया व माला नामदेव रही। मंगलवार की तीसरे दिवस मेंहदी, सलाद सज्जा व केश सज्जा प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिताओं का अवलोकन संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा व प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ व उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने कर प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।