होंगे विविध कार्यक्रम
उदयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह छह दिवसीय उदयपुर यात्रा के अंतर्गत मंगलवार की सायं राजकीय वायुयान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार सुबह आएंगी।
हवाई अड्डे पर महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक मो. फुरकान खान, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यपाल की अगवानी की। स्वागत पश्चात राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्हें पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे बुधवार को सुबह 11 बजे उदयपुर पहुंचेंगी और राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां गांधी ग्राउंड पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी। मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगी। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उदयपुर में ही रहेगा। वे गुरुवार सुबह 11 बजे नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में शिरकत करेंगी तथा दोपहर 12.30 बजे विशेष वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
19 लोकार्पण एवं शिलान्यास : वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे विभिन्न विभागों के 19 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे समारोह स्थल पर इन समस्त शिलान्यास एवं लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण करेंगी।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि समारोह स्थल पर ही नगर विकास प्रन्यास द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के अंतर्गत 3988 लाख की लागत के 1152 फ्लेट्स निर्माण कार्य, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के 1000 लाख की लागत के उपक्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र तथा नगर निगम के अमृत योजना के प्रथम चरण के तहत 8412 लाख की लागत के प्रस्तावित सीवरेज कार्य व उदियापोल बस स्टेण्ड से आयड़ नदी तक 1137 लाख की लागत के बरसाती नाला निर्माण एवं नगर निगम व स्मार्ट सिटी के सार्वजनिक निर्माण विभाग स्टोर पर 45.54 लाख की लागत के पार्किंग कार्य कार्यों का शिलान्यास होगा।
नगर निगम व स्मार्ट सिटी के 19 कक्षा-कक्षों का स्मार्ट क्लास रूम में 37.62 लाख की लागत के उन्नयन कार्य, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 150 लाख की लागत के नियोजन प्रकोष्ठ तथा प्रसार शिक्षा निदेशालय भवन में 100 लाख की लागत के शैक्षणिक संग्रहालय, महाराणा भूपाल चिकित्सालय में 320.50 लाख की लागत के नर्सिंग महाविद्यालय भवन, रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुविज्ञान महाविद्यालय में 435.97 लाख की लागत के एनाटोमी विभाग के डिसेक्सन हॉल व 606.81 लाख की लागत के पुस्तकालय भवन, राजस्थान साहित्य अकादमी में 230.58 लाख की लागत के सभागार, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा सरू में 274.54 लाख की लागत से राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, गोहावाड़ा (बिरोठी भिलान) में 260.37 लाख की लागत से राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास गामडापाल में 255.21 लाख की लागत से राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, रठौड़ा में 274.44 लाख की लागत से राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास व मामेर में 507.61 लाख की लागत से राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास एवं मीरा कन्या महाविद्यालय में 578.11 लाख की लागत के राजकीय जनजाति छात्रावास तथा कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) में 440 लाख की लागत से निर्मित लघु वन उपज विशिष्ट मण्डी यार्ड का लोकार्पण होगा।