चाइल्ड लाईन सदस्यों की बैठक
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से महाविद्यालय के सभागार में नोडल चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।
चाइल्ड लाइन निदेशक डॉ अवनीश नागर ने बताया कि शहर में पिछले 14 वर्षो से 24 घंटे बच्चों के शोषण, उनके निराकरण एवं पुर्नवास के लिये सेवा दे रही हैं और स्मार्ट सिटि उदयपुर को चाइल्ड फ्रैन्डली शहर बनाने के लिये विभागीय सहयोग से शहर को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे।
प्राचार्य प्रो. मंजू माण्डोत ने बताया कि चाइल्ड लाइन शहर में गत वर्षों में अच्छा कार्य कर रही हैं एवं इस सरकारी सेवा को आम जनता तक पहुचाने के लिये राजस्थान विद्यापीठ विश्व्विद्यालय के कम्युनिटी सेटंर द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जायेगा तकि इस सेवा का और भी बच्चे लाभ मिल सके। मानव तस्करी निरोधक युनिट प्रभारी हनुमन्त सिंह भाटी ने बताया कि बच्चों को गलत तरीके से रखने, कार्य करवाने एवं शोषण के लिये नियोक्ता के खिलाफ जेजे अधिनियम 2000 एवं न्यूनतम मजदूरी अधिनियम की धाराओं में सक्त कार्यवाही की जा रही है एवं आगे भी बच्चों के अधिकारों का हनन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक को मानव तस्करी निरोधक युनिट प्रभारी हनुमन्त सिंह भाटी, प्राचार्य प्रो. मजूं माण्डोत, बाल कल्याण समिति सदस्य राजकुमारी भार्गव, सुशील कुमार दशोरा, हरीश पालीवाल, रेणु तिवारी, अजिता पण्डया ने विचार व्यक्त किए।