उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल डूगला के 6 से 8 वीं कक्षा में पढ़ रहे लगभग 70 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज, हॉस्पीटल, हॉस्टल एवं मैस का अवलोकन किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने शरीर रचना विज्ञान एवं कम्यूनिटी मेडीसन विभाग के म्यूजियम को भी देखा और मानव शरीर के विभिन्न अंगों के बारे में रोचक जानकारिया प्राप्त की। कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाघ्यक्ष डॉ. दिनेश भटनागर ने सभी विद्यार्थियों को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं बीमारियों से बचाव के 21 सूत्रों के बारे में बताया साथ ही इससे सम्बन्धित पेम्पलेट भी वितरित किए। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल ओमप्रकाश मेनारिया ने बताया कि इन्टर स्टेट ट्यूर के माध्यम से विद्यार्थियों को बाहरी दुनिया कि भी जानकारी बढ़ती है, साथ ही उनको एक्सपोजर भी मिलता है।