उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वरिष्ठ छात्राओं हेतु विदाई समारोह हुआ।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अनुराधा मालवीय व सहप्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने बताया कि विदाई समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली थे। विशिष्टब अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो. सीआर सुथार थे। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व सचिव के. एस. गिल गुरू सिंह सभा के प्रमुख डॉ. डीएस पाहवा, अध्यक्ष चिंरजीव ग्रेवाल, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरपाल सिंह पाहवा, सहसचिव सतनाम सिंह आदि थे। प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ व छात्रासंघ अध्यक्ष मिताली भावनानी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समारोह में छात्राओं ने विदाई गीतों पर आकर्षक नृत्य किया। छात्राओं के समूह ने वाहरे महारे मोदी जी कई लहर चला दी रे पर शानदार नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। समारोह में रवीन्द्र श्रीमाली व प्रो. सीआर सुथार ने प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर रवीन्द्र श्रीमली ने कहा कि युवा पीढी को शिक्षा के साथ संस्कारों के माध्यम से शहर को स्वच्छ व स्मार्ट सिटी बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित होना पडेगा। पर्यटन व शिक्षा की दृष्टि से झीलों की नगरी का नाम देश में सर्वोपरि रहा है। गौरवमयी इतिहास भी हमारी गरिमा को बढाता है। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. सीआर सुथार ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्हें अवसर की आवश्कता है। सांस्कृतिक से लेकर खेलकूद के क्षेत्र में बालिकाओं का वर्चस्व है। के. एस. गिल ने कहा कि सदैव संस्कृति को बढाने के प्रयास होते रहने चाहिए। डॉ. एस. पाहवा ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।