उदयपुर। विभिन्न स्तरों के छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा समय-समय पर होने वाले एम्प्लायमेन्ट फैसीलिटेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत कैम्पस रोजगार ड्राइव का आयोजन 23 दिसम्बर को किया गया। ड्राइव के पश्चात् भाग लेने वाली कम्पनियों ने 16 छात्रों का चयन कर उन्हें नियुक्ति दी।
विश्वविद्यालय के मुख्य ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी रवीन्द्र बांगड़ ने बताया कि ड्राइव में आई.टी. एवं तकनीकी क्षेत्र की तीन प्रमुख कम्पनियों – आर्कगेट, वीसपोर्ट- एलएलसी तथा पायरोटेक ने भाग लिया। दिन भर चले प्रोग्राम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के 69 छात्र-छात्राओं ने लिखित व ऑन लाइन परीक्षा तथा साक्षात्कार में भाग लिया। इनमें से 16 अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए चयन हुआ।
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि प्रोग्राम में पेसिफिक कॉमर्स कॉलेज, फैकल्टी ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स, पेसिफिक विश्वविद्यालय, राजस्थान विद्यापीठ, वीबीआरआई, आदर्श कॉलेज-आबू रोड तथा कॉलेज ऑफ साइन्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।