उदयपुर। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में तृतीय चार दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को न्यू भुपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में प्रारम्भ होगा। इसी की कूडो ओपन चेम्पियनशिप 1 जनवरी को एरिना एवं सीपीएस स्कूल में होगी।
कूडो राजस्थान के चेयरमेन एवं 6 डिग्री ब्लैकबेल्ट अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि 29 दिसम्बर से 1 जनवरी 2017 तक होने वाले इस फुल कॉन्टेस्ट मार्शल आर्ट के इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के 10 जिलों के 250 से अधिक लड़के-लड़कियां भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की कूडो प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना अनिवार्य होता है,लेकिन आगामी फरवरी माह में होने वाले कूडो जूनियर एवं सीनियर वर्ल्ड कप कूडो के आयोजन की दृष्टि से यह शिविर और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
मेनारिया ने बताया कि इस शिविर के लिए विशेष रूप से कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के मुख्य प्रशिक्षक एवं चेयरमेन सोशिहान मेहुल वोरा एवं तकनीकी प्रमुख 8 डिग्री बेल्ट एवं लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित हान्शी परसी बहमानी को मुंबई मुख्यालय से यहां आमंत्रित किया गया है।
रेन्शी मेनारिया ने बताया कि शिविर में कूडो खिलाड़ियों को कमाण्डो स्तर की सभी बाधाओं एवं चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ खेल के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकी नियमों व आत्मरक्षा की खास गुप्त तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑल राजस्थान स्टेट कूडो चेम्पियनशिप 1 जनवरी 2017 को होगी जिसमें वजन एवं तकनीकी वर्गो में लगभग 200 से अधिक मेडल एवं राजस्थान जनरल चेम्पियनशिप ट्रॅाफी 2017 दांव पर लगेगी। प्रतियोगिता में हान्शी परसी बहमानी, सोशिहान मेहुल वोरा, रेन्शी राजकुमार मेनारिया, रेन्शी प्रितम सेन, सेन्साए विम्पाश मेनारिया एवं सेन्साए मेहलु तकनीकी ट्रेनर के रूप में खिलाड़ि़यों को प्रशिक्षण देंगे।