उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप में हो रही 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में पहली बार आये सिल्क के रेडिमेड वस्त्र आमजन को और विशेष रूप से महिलाओं को लुभा रहे हैं।
जिला उद्योग के संभाग अधिकारी खादी व प्रदर्शनी संयोजक प्रकाशचन्द्र गौड़ ने बताया कि प्रदर्शनी में लगाई गई सिल्क की खादी की स्टॉल के संचालक नन्दलाल गर्ग पहली बार सिल्क के ऐसे वस्त्र लेकर आये है जो पुरूष के साथ-साथ महिलाओं को भी आकर्षित कर रहे है। इनमें बेंगलोर एवं प.बंगाल की सिल्क की साड़ियां, ड्रेस मेटेरियल, जेन्ट्स व लेडिज जाकिट, सिल्क के दुपट्टे, नित नयी डिजाईन में विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। प्रदर्शनी के सह संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि मेले में विश्व प्रसिद्ध मोलेला की कला के बने उत्पाद जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है, जिसमें मिट्टी के बने विभिन्न किस्मों के बर्तन शामिल हैं।