उदयपुर। ऐश्वर्या गोल्डनशेक सीनियर सीटीजन द्वारा एश्वयर्ज्ञ कॉलेज में आयोजित किये जा रहे निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के तहत आज ई-बैंकिग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
क्लब प्रभारी रक्षा शर्मा ने बताया कि 15 दिन से चल रहे निःशुल्क कप्म्यूटर प्रशिक्षण में कैशलेस पैमेंट विषय पर प्रो. एएन माथुर ने सम्बोधित किया। प्रो. माथुर ने बताया कि वर्तमान समय की मांग के अनुरूप सभी नागरिकों को ई-बैंकिग, कैशलेस ट्रांजेक्शान, ई-टिकिटिंग आदि की जानकारी अत्यंत आवश्यक है।
कार्यशाला में वरिष्ठजनों को कैशलेस ट्रांजिकशन, पेटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, आधार नम्बर से कैश ट्रांजिकशन आदि का सरलतम तरीकों को सैद्धान्तिक व प्रायोगिक ज्ञान दिया गया। इसके साथ इस माध्यम से होने वाली कैश संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए सावधानीपूर्वक उपयोगिता के बारे में बताया गया।