उदयपुर। अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्येाति मंच शाखा उदयपुर राष्ट्रसंत गुरू मां गणिनी आर्यिका 108 श्री सुप्रकाशमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में नववर्ष के स्वागत में 1 जनवरी रविवार को बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र श्रीसुप्रकाशमति ध्यान केन्द्र में जिनेन्द्र महाअर्चना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुप्रकाशमति माताजी ने आज ध्यानोदय क्षेत्र में ससंघ प्रवेश किया।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए माताजी ने कहा कि नव वर्ष मनाना अचछी बात है कि लेकिन 31 दिसम्बर मनाना बुरी बात है।यदि आप नव वर्ष के स्वागत में प्रभु अरिहन्त को पूजते है तो वर्ष भर आपका मन अच्छे कार्यों में लगेगा। प्रभु भक्ति से मानव को सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है। यदि नववर्ष के स्वागत में पार्टी करते हुए गलत वस्तुओं का सेवन करते है तो आप स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक उर्जा को निमंत्रण देते है।
मंच के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि प्रातः साढ़े छह बजे ऋषि मण्डल विधान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। तत्पश्चात युवाओं द्वारा गुरू मां एंव 1008 श्री कामधेनु शान्तिनाथ भव्य पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। पूरे क्षेत्र परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसी प्रकार 8 जनवरी को इसी स्थान पर नवगृह विधान का आयोजन होगा। इस अवसर पर निराश्रित बालवृन्द को सम्मानित किया जाएगा।