उदयपुर। टेम्पसन्स इन्स्ट्रूमेन्टस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का स्थापना दिवस समारोह आज पुरूस्कार वितरण के साथ ही समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कम्पनी ने सात दिवसीय समाज सेवा कार्य हाथ में लिये इस दौरान विभिन्न जरूरतमंदो को न केवल आवश्यक सामग्री प्रदान की गई वरन् मनोरंजन एवं खेलकूद के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।
टेम्पसन्स को वर्ष दर वर्ष के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कार्मिको को उल्लेखनीय कार्यो के लिये तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक बडे समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई।
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा राजस्थान कृषि महाविद्यालय के ग्राउण्ड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें टेम्पसन्स इन्स्ट्रूमेन्टस (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड की दोनों इकाई, टेम्पसन्स की सिस्टर कन्सर्न मैसर्स मैराथन हीटर प्राईवेट लिमिटेड, मैसर्स एक्यूरेट सेन्सिग टैक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड की टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टेम्पसन्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेते हुए कुल 78 यूनिट रक्तदान किया।
राठी ने बताया कि टेम्पसन्स द्वारा सामाजिक सरोकार गतिविधियों (सीएसआर एक्टिविटीज) के अंतर्गत कोटड़ा गांव में आदिवासी एवं ग्रामीणजनों को फुटवियर्स प्रदान किये गये। समारोह में पायरोटेक-टेम्पसन्स ग्रुप के पार्टनर पीएस तलेसरा, सीपी तलेसरा एवं पाण्डे ने विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किये। पायरोटेक-टेम्पसन्स ग्रुप में 2500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं तथा यह उदयपुर के प्रमुख औद्योगिक समूहों में गिना जाता है। कम्पनी के निदेशक विनय राठी एवं सोनल राठी ने कम्पनी से जुडे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को उनके उज्वल भविष्य की कामना की।